IBPS कैसे बने? (Eligibility, Job & Salary Books, Fees, Exam,) 2023

IBPS कैसे बने? IBPS information in hindi, Registration, Eligibility, Books, Fees, Exam, Job & Salary, सेक्शन

IBPS का मतलब होता है – Institute of Banking Personnel Selection. यह एक भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है, जिसकी स्थापना 1975 में हुई थी|

इसका कार्य कर्मचारियो के चयन और भर्ती के लिए दूसरी संस्थाओ की मदद करना था, लेकिन 1984 में IBPS को एक स्वत्रंत संस्था बना दिया गया|

जिसके बाद 2011 से IBPS भारतीय सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको में कर्मचारियों के चयन तथा भर्ती का कार्य करती है|

IBPS कैसे बने? IBPS information in hindi, Registration, Eligibility, Books, Fees, Exam, Job & Salary, सेक्शन

IBPS क्या है?(IBPS information in hindi)

आज IBPS सार्वजानिक Banks में Clerk, PO, RRB, और Specialist जैसे level के कर्मचारियों तथा अधिकारियो की भर्ती के लिए परिक्षाए आयोजित करती है, जिससे सार्वजानिक बैंको के लिए Employees का चयन किया जाता है|

इसके द्वारा भारत में लगभग 19 सार्वजानिक और ग्रामीण बैंको के लिए कर्मचारियो का चयन और भर्ती की जाती है, जिसकी सूची नीचे दी गई है|

कोई भी व्यक्ति अगर इन सार्वजानिक तथा ग्रामीण बैंको में नौकरी या Job पाना चाहता है तो उसे IBPS द्वारा नियोजित किये जाने वाले Exams को Pass करना होगा|

IBPS – Clerk, PO, RRB, और Specialist जैसे कई अन्य पदों की भर्ती करती है, जिसमे IBPS द्वारा Accepted Bank की सूची कुछ इस प्रकार है:-

IBPS के लिए योग्यता Eligibility

जो व्यक्ति IBPS के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके अन्दर निम्न योग्यताए होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक (Citizen of India) होना चाहिए|
  • आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • शैक्षिक योग्यता को प्रमाणित करने के लिए एक स्नातक डिग्री होना चाहिए|
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना ज़रूरी है।
  • राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

IBPS Online Registration

जो भी व्यक्ति IBPS Exam में रजिस्ट्रेशन करना चाहता है, वह Online www.ibps.in की Website पर जाकर Form भर सकता है|

जिस भी परीक्षा के लिए आवेदन चल रहे होंगे, आप उसके link पर click करके आवेदन कर सकते है|

IBPS Exam Pattern

बात करे आईबीपीएस के परीक्षा और उसके पैटर्न की तो इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है –

  • PO Exam Dates & Pattern
  • Clark Exam Dates & Pattern
  • RRB Exam Dates & Pattern

Selection Process

आईबीपीएस द्वारा चयन और भर्ती की प्रक्रिया (Selection Process) में कुछ Exams होते है, जो व्यक्ति इन्हें Pass कर लेता है वह Bank नौकरी के लिए चुन लिया जाता है, यह 3 भागो में होते है, जो कुछ इस प्रकार होते है:-

1. Preliminary Exam

सबसे पहले Preliminary Exam होता है, जिसमे आपसे आपके द्वारा चयन की गई Job Category के हिसाब से Question किए जाते है, इस exam में Pass होना अनिवार्य होता है, इसमें Pass होने का Percentage परीक्षा के Cut off पर निर्भर करता है|

2. Mains Exam

Preliminary exam के बाद Mains exam होता है, जो बहुत ही Hard होता है|

Mains exam में Pass होने के लिए mains exam की Books में आपकी पकड़ और Knowledge अच्छी होनी चाहिए|

अगर आप मुख्य परीक्षा में अच्छे अंको से Pass हो जाते है, तो आपकी Job लगभग पक्की हो जाती है, इस मुख्य परीक्षा में भी ज्यादा Cut off रहता है, जिससे Result निर्धारित होता है|

3. Interview

मुख्य परीक्षा (Mains exam) में Pass होने के बाद आपका Interview होता है, जिसमे आपका Knowledge, Talent, Confidence और व्यवहार आदि देखकर आपका Selection किया जाता है| Interview में Select होते ही आपका नौकरी (Job) पक्की हो जाती है|

SBI PO Inrerview

IBPS – सेक्शन और सवालों की संख्या

1) IBPS SO

प्रिलिमिनरी परीक्षा

सेक्शनसवालों की संख्या
इंग्लिश30
रीजनिंग35
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर35

मेंस परीक्षा

सेक्शनसवालों की संख्या
सामान्य फाइनेंशियल अवेयरनेस50
कंप्यूटर50
रीजनिंग और एप्टीट्यूड50
इंग्लिश50

2) IBPS PO

प्रिलिमिनरी परीक्षा

सेक्शनसवालों की संख्या
इंग्लिश30
रीजनिंग35
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर35

मेंस परीक्षा

सेक्शनसवालों की संख्या
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन35
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड45
इंग्लिश लैंग्वेज35
सामान्य/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस40

3) IBPS RRB

प्रिलिमिनरी परीक्षा

सेक्शनसवालों की संख्या
रीजनिंग40
न्यूमेरिकल एबिलिटी40

मेंस परीक्षा

रीजनिंग पेपर40
न्यूमेरिकल एबिलिटी पेपर40
इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज पेपर40
कंप्यूटर नॉलेज40
जनरल अवेयरनेस पेपर40

IBPS बैंक लिस्ट

IBPS बैंक लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं:

  • Canara Bank
  • Baroda Bank
  • Bank Of India
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank
  • Central Bank Of India
  • Maharastra Canara Bank
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • Punjab And Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • Syndicate Bank
  • Union Bank Of India
  • Uco Bank
  • United Bank Of India
  • Vijay Bank

IBPS पद

  • क्लर्क पद
  • PO पद
  • स्पेशल ऑफिसर पद
  • ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
  • ग्रामीण बैंक PO पद
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
  • ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II

Job & Salary

जॉब और सैलरी की बात करे तो यह PO, Clerk, Special Officer और RRB के लिए अगल अलग होती है –

IBPS लेवल वाइज रैंकग्रॉस पे (INR/महीना)
IBPS SO38,000-39,000
IBPS PO42-43,000
IBPS RRB (सीनियर ऑफिसर)38-44,000

अधिकतम इसकी सैलरी कितनी हो सकती है यह Scale Level और Location पर निर्भर करता है| आप अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए लिंक पर जा सकते है|

IBPS की तैयारी करने के लिए किताबें

अगर आपको IBPS की तयारी करनी है तो आपको इसकी पढ़ाई करनेके लिए कितबोकि जरुरत पड़ने वाली है। हमने निचे लिस्ट दी है।

किताब का नाम
Computer Aptitude For Banking Mains Exam 2022
English Language For Banking Prelims Exam 2022
Comprehensive Guide to IBPS Bank PO/ MT Preliminary & Main Exams
Arihant CURRENT AFFAIRS Refresher 2022
Quantitative Aptitude For Banking Prelims Exam 2022

इस पोस्ट में हमने IBPS information in hindi ,BPS Exam Eligibility Registration, Books, Fees, Job & Salary के बारेमे जाना अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट में बताइये और आपको किस टॉपिक पर पोस्ट चाहिए यह भी बताइये।

IBPS का प्रीलिम्स किस तारीख को होगा 2022 में?

15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 को होगा।

2022 में IBPS कि मेंस परीक्षा किस तारीख को होगा?

मेंस परीक्षा 26 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी

IBPS का मतलब होता है ?

 IBPS का मतलब Institute of Banking Personnel Selection होता है

Leave a Comment