IBPS Graduation के लिए योग्यता क्या है? | Clerk & PO के लिए योग्यताए,Eligibility for IBPS, Clerk & PO के लिए योग्यताए, ibps minimum marks in graduation
IBPS के लिए वैसे तो कई Eligibilities Requirement होती है, लेकिन इन सभी योग्यताओ में Graduation की योग्यता काफी महत्वपूर्ण होती है| अगर किसी भी व्यक्ति को IBPS Exam के लिए Apply करना तो उसे Graduation की योग्यता को पूरा करना होगा|

IBPS में Graduation की योग्यता सभी level पर अलग-अलग होती है, जिसमे Clerk & PO, RRB और Special officer शामिल होते है:-
Clerk & PO के लिए योग्यताए
Clerk और PO की Exam में Registration करने के लिए आपके पास Minimum Percentage तो होना ही चाहिए, जो इसा प्रकार है:-
- 10 वीं में आपके पास 50%
- 12 वीं में आपको 55% और
- स्नातक स्तर (graduation) में कम से कम 55% (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / OBC के मामले में 50%) होना चाहिए|
अन्य प्रश्न :
RRB के लिए योग्यताए
RRB यानी Regional Rural Banks के लिए आपके पास Minimum Prasentage जो ऊपर दिया हुआ है, साथ ही साथ निम्न योग्यताए भी होनी चाहिए:-
1. IBPS RRB Office Assistant (Multipurpose) के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री, राज्य की आधिकारिक भाषा की कुशलता (जहां से वे आवेदन कर रहे हैं), कंप्यूटर कौशल का उचित ज्ञान भी होना चाहिए|
2. IBPS RRB Officer Scale-I (Assistant Manager) के लिए आपके पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री, कंप्यूटर का उचित ज्ञान होना चाहिए|
3. IBPS RRB Officer Scale-II (General Banking Officer) के लिए आपके पास किसी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री जिसमे न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए और Computer का उचित ज्ञान होना चाहिए|
Special officer के लिए योग्यताए
1. T. Officer (Scale-I) के लिए 4 Year Engineering/Technology की डिग्री होंनी चाहिए| (Degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation) या (OR)
Post Graduate की डिग्री होनी चाहिए| (Degree in Electronics/ Electronics & Tele Communication/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation/ Computer Science/ Information Technology/ Computer Applications) या Graduate DOEACC ‘B’ level की Pass की हुई होनी चाहिए|
2. Agricultural Field Officer (Scale I) के लिए 4 Year की डिग्री (graduation in Agriculture/ Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/ Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering) होनी चाहिए|
3. Rajbhasha Adhikari (Scale I) के लिए Post Graduate Degree in Hindi with English as a subject at the degree (graduation) level. या Postgraduate degree in Sanskrit with English and Hindi as subjects at the degree (graduation) level होनी चाहिए|
4. Law Officer (Scale I) के लिए Bachelor Degree in Law (LLB) and enrolled as an advocate with Bar Council होनी चाहिए|
5. HR/Personnel Officer (Scale I) के लिए Graduate and Full Time Post Graduate degree या Full-Time Post Graduate Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR/ HRD/ Social Work/ Labour Law होनी चाहिए|
6. Marketing Officer (Scale I) के लिए Graduate and Full-time MMS (Marketing)/ MBA (Marketing)/ Full time 2 years PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM with specialization in Marketing होना चाहिए|
क्या आईबीपीएस PO में 12 वि के अंक मायने रखते हैं?
बैंक परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं के अंकों पर विचार नहीं किया जाता है।
What is IBPS salary?
आईबीपीएस पीओ पद के लिए मूल वेतन 23700/- रुपये है।