IBPS में आयु सीमा कितनी होती है | IBPS PO age limit, IBPS Clerk age limit, IBPS RRB age limit, IBPS Special Officer age limit, 2022
IBPS का मतलब होता है – Institute of Banking Personnel Selection.
यह एक ऐसा डिपार्टमेंट है, जो बैंकिंग प्रणाली से जुडी हर तरह की जॉब और पोस्ट के लिए Exam करवाता है और सिलेक्शन करता है|
अन्य पढ़े: IBPS Exam के लिए कौन-कौनसी योग्यताए होनी चाहिए
अन्य पढ़े :IBPS कैसे बने?
IBPS में 4 तरह की श्रेणिया होती है, जिसके हिसाब से आयु निर्धारित की जाती हैं –
#1 IBPS PO
- सामान्यरूप से PO के लिए आयु सीमा – 20 वर्ष से 30 वर्ष तक है|
- इसके साथ ही OBC के लिए इसमे से 3 वर्ष की छुट का का प्रावधान है और SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है||
#2 IBPS Clerk
- क्लर्क के लिए आयु सीमा – 20 वर्ष से 28 वर्ष है|
- साथ-साथ OBC के लिए इसमे से 3 वर्ष की छुट तथा SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है|
#3 IBPS RRB
- आयु सीमा – 18 वर्ष से 30 वर्ष तक है और
- OBC के लिए इसमे से 3 वर्ष की छुट का का प्रावधान है, जबकि SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है|
#4 IBPS Special Officer
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आयु सिमा – 20 वर्ष से 30 वर्ष तक है और
- इसमे भी SC/ST के लिए 5 वर्ष तथा OBC के लिए 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है|
इसमे आयु सीमा जनरल वर्ग के जबकि OBC के लिए 3 वर्ष और SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है सभी श्रेणिया में रखा गया है|